Search

धनबाद: हाईटेंशन तार की चपेट में आकर पोकलेन ले जा रही ट्रेलर जलकर हुई खाक

Dhanbad: जिले के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत जोराडीह गाँव के समीप हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक ट्रेलर जलकर खाक हो गया. इस घटना में चालक ने किसी तरह ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई. आपको बता दें कि ट्रेलर पोकलेन लेकर जोराडीह से गोपालगंज जा रही थी. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी. इसे भी पढ़ें- बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-ccl-cmd-inspects-various-projects-in-kathara-region/36449/">बेरमो:

सीसीएल के सीएमडी ने कथारा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं का किया निरीक्षण
[caption id="attachment_36479" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-20.53.00-1.jpg"

alt="हाईटेंशन तार की चपेट में आकर पोकलेन ले जा रही ट्रेलर जलकर खाक" width="600" height="400" /> हाईटेंशन तार की चपेट में आकर पोकलेन ले जा रही ट्रेलर जलकर खाक[/caption]

पड़ताल में जुटी पुलिस, स्थानीय लोगों में रोष

यहां सूचना पाकर मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम भी पहुंच गई. हालांकि यहां पहले अहम काम अग्निशमन विभाग का था. जिसे उसने पूरा किया. और अब पुलिस महकमा इस बात की पड़ताल में जुटी है कि, आखिर किन परिस्थितियों में ट्रेलर में आग लगी.  वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी रोष है. स्थानीय लोगों का कहना है कि, 11 हजार वोल्ट का तार कम ऊँचाई से ले जाने के कारण ये घटना घटी है. लोगों का कहना है कि, हाईटेंशन तार की ऊंचाई नहीं बढ़ाई जाती है तो कभी भी और बड़ी घटना घट सकती है. इसलिए बिजली विभाग त्वरित तार को और ऊपर करे. ताकि ऐसी घटना या इससे बड़ी कोई घटना भविष्य में ना घटे. इसे भी पढ़ें- बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-covid-vaccination-optional-or-compulsory-important-things-to-know/36458/">बेरमो:

कोविड वैक्सीनेशन ऑप्शनल या कंपलसरी ? जाने जरूरी बातें…
[caption id="attachment_36480" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-20.53.00.jpg"

alt="हाईटेंशन तार की चपेट में आकर पोकलेन ले जा रही ट्रेलर जलकर खाक" width="600" height="400" /> हाईटेंशन तार की चपेट में आकर पोकलेन ले जा रही ट्रेलर जलकर खाक[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp