Dhanbad: धनबाद बार एसोसिएशन और पंचकर्म भवन के बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा रातोंरात पक्की दीवार खड़ी किए जाने से वकीलों में भारी आक्रोश व्याप्त है. वकीलों ने इस कार्रवाई को तानाशाही रवैया बताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए बार एसोसिएशन ने गुरुवार को आपात बैठक बुलाकर आगे की रणनीति पर चर्चा की.
बैठक के बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए धनबाद के सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा गया है. पत्र के माध्यम से तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है. यदि तय समयसीमा के भीतर दीवार हटाकर आवागमन का रास्ता बहाल नहीं किया गया तो वकील आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
अध्यक्ष गोस्वामी ने कहा कि अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के निर्माण से पूर्व जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ हुई बैठकों में बार एसोसिएशन को आवागमन के लिए रास्ता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था. उन्होंने कहा कि एसबी सिन्हा भवन के पास से मुख्य सड़क तक आंशिक रास्ता तो दिया गया लेकिन मुख्य सड़क पर स्वास्थ्य विभाग का भवन होने के कारण पूर्ण रूप से मार्ग उपलब्ध नहीं हो सका.
साथ ही कहा कि इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा अचानक रात के अंधेरे में दीवार खड़ी कर रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया जो न केवल आपत्तिजनक है बल्कि पूर्व में दिए गए आश्वासन के भी खिलाफ है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि वकीलों को किसी भी स्थिति में आवागमन का वैकल्पिक या पूर्ववत रास्ता मिलना चाहिए.
गौरतलब है कि अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर परिसर में बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है. इसी क्रम में बार एसोसिएशन और पंचकर्म भवन के बीच पक्की दीवार खड़ी कर दिए जाने से बार एसोसिएशन का अस्पताल परिसर की ओर जाने वाला प्रमुख रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment