Search

लातेहार: बीएस कॉलेज की छात्रा ‘प्रतिमा’ दिल्ली में होने वाले 26 जनवरी परेड की बनेगी साक्षी

Latehar: बनवारी साहू महाविद्यालय की छात्रा और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की स्वयंसेवक प्रतिमा कुमारी को दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस बारे में बीएस कॉलेज में एनएसएस के नोडल अधिकारी प्रो. नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की ओर से आमंत्रण पत्र मिला है.

 

यह पत्र राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा नीलांबर पीताम्बर विश्वविद्यालय, मेदिनीनगर के कार्यक्रम समन्वयक (NSS) को प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड को प्रत्यक्ष तौर पर मौजूद रहकर देखने के लिए पूरे देश से NSS के 100 स्वयंसवेक को आमंत्रित किया गया है. उनमें प्रतिमा का भी नाम शामिल है. उन्होंने इसे महाविद्याल के लिए गौरवशाली और सुखद बताया. 

 

दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस 2026 की परेड में बनवारी साहू महाविद्यालय की छात्रा प्रतिमा कुमारी का चयन होने पर महाविद्यालय की सचिव अंजू गुप्ता और प्राचार्य प्रो प्रदीप कुमार तिवारी ने प्रतिमा कुमारी को बधाई दिया है. उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गौरव और आनंद का पल है. महाविद्यालय की छात्रा को अगर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलता है तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp