Search

रामगढ़ः अपहृत बच्चे अंश व अंशिका को ढूंढने वाले युवकों को भाजपा ने किया सम्मानित

Ramgarh : राजधानी रांची के धुर्वा से अपहृत दो मासूम बच्चों अंश व अंशिका को ढूंढ निकालने वाले चितरपुर के युवकों को गुरुवार को भाजपा की ओर से सम्मानित किया गया. ज्ञात हो कि दोनों बच्चों के लापता होने के बाद से पूरे राज्य में चिंता का माहौल था. बच्चों की खोजबीन में सरकार व प्रशासन लगातार प्रयासरत थे.

 

इसी बीच चितरपुर के रहमत नगर क्षेत्र से बजरंग दल से जुड़े साहसी युवकों सचिन प्रजापति, डबलू साव सहित कई अन्य युवाओं ने सतर्कता से दोनों बच्चों को सकुशल बरामद किया. युवकों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदित्य साहू ने चितरपुर में सम्मान समारोह आयोजित कर उन सभी युवकों को शॉल व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. उनका हौसला भी बढ़ाया.

 

इस अवसर पर बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, जिला भाजपा अध्यक्ष संजीव सिंह 'बबला', रांची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र शेखर चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राजिव जायसवाल, विजय जायसवाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp