परिवारों को बेसहारा कर रहा अवैध उत्खनन
इस अवसर पर अवर न्यायाधीश डालसा की सचिव निताशा बारला ने बताया कि पैनल अधिवक्ता अजय कुमार भट्ट, पीएलबी हेमराज चौहान, मुखिया कमली हांसदा ने दामोदरपुर में मजदूरों को अवैध खनन और उसके परिणाम के प्रति लोगों को जागरूक किया. पैनल अधिवक्ता अजय भट्ट ने कहा कि कोयलांचल में लगातार खान हादसे में लोगों के जान गंवाने के मामले को लेकर झारखंड लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी (झालसा) गंभीर है. लोगों को जागरूक करने व उनकी जान-माल की रक्षा के उद्देश्य से झालसा 31 मई तक गांव, पंचायत कस्बों में न्याय रथ के जरिये घूम घूम कर लोगों को उसके दुष्परिणाम से अवगत करा रहा है. इसके अलावा लोगों को उनके कानूनी अधिकार तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है.लोगों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी
अवर न्यायाधीश श्रीमती बारला ने कहा कि कोयला चुनने के क्रम में चाल धंसने से कई परिवारों के सिर से अभिभावकों का साया उठ जाता है. परिवार दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो जाता है. लोगों को समझाया गया कि अपने बच्चों एवं परिवार के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अवैध खनन में शामिल न हों. न्यायाधीश ने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं व कानूनों की जानकारी देने के लिए चलंत लोक अदालत और जागरुकता रथ मौके पर समस्याओं का समाधान कर रहा है. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-deputy-commissioner-visited-the-booths-in-three-blocks-and-took-stock-of-the-voting">धनबाद:उपायुक्त ने तीन प्रखंडों में बूथों पर घूम घूम कर लिया मतदान का जायजा [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-deputy-commissioner-visited-the-booths-in-three-blocks-and-took-stock-of-the-voting">

Leave a Comment