Dhanbad : धनबाद जिले के निरसा क्षेत्र के बरबिंदिया नदी घाट पर नहाने दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई. घटना रविवार शाम की है. पूरे क्षेत्र में शोक व आक्रोश का माहौल है. मृत युवक की पहचान धनु रवानी (35 वर्ष) के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार, धनु रवानी अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे पार्टी करने गया था. नदी में नहाने के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया. उसके दोस्त उसे बचाने की बजाय मौके से भाग निकले. परिजनों को भी हादसे की जानकारी नहीं दी. किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से घटना की सूचना परिजनों को मिली.
सूचना मिलते ही धनु रवानी की पत्नी तुलसी रवानी ने MPL ओपी पहुंचकर ओपी प्रभारी सुमन कुमारी को आवेदन दिया और पति के दोस्तों पर लापरवाही का आरोप लगाया. आवेदन मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई.अंधेरा होने के कारण रविवार को खोज अभियान रोकना पड़ा. पुलिस की टीम सोमवार की सुबह फिर नदी घाट पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सघन तलाशी अभियान चलाया. कड़ी मशक्कत के बाद धनु रवानी का शव बरामद किया गया.
शव मिलते ही परिजनों की चीख-पुकार से वातावरण गमगीन हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस से मामले की गहन जांच करने और साथ गए दोस्तों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों के बयान के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment