Maithon : निरसा के नयाडांगा काली मंदिर के समीप गुरुवार की सुबह खुदिया नदी के सातघटिया घाट पर नहाने के दौरान बिहार के राजगीर निवासी युवक सचिन यादव डूब गया. साथ में स्नान कर रहे उसके दो साथियों उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. लेकिन नदी की तेज धारा व बहाव में दोनों डूबने लगे. दोनों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. सचिन का कोई पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना पाकर निरसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को खोजने के प्रयास में जुट गई. सचिन के साथ नदी में स्नान कर रहे उसके गांव के रिश्ते के चाचा अरविंद यादव व संतोष कुमार ने बताया कि हमलोग ट्रक पर कोलकाता से बिस्किट लोड कर बरकट्ठा जा रहे थे. रात में निरसा के गुरुदास नगर में रुक गए थे. गुरुवार की सुबह नदी में स्नान करने चले गए. नहाने के दौरान अचानक सचिन पानी की तेज धारा में बहने लगा. उसे बचाने गए दोनों साथी भी तेज धारा व भंवर में फंसकर डूबने लगे. भगवान का शुक्र था किसी तरह बच गए.
यह भी पढ़ें : लातेहार: डैम के पास पेड़ से लटकता मिला युवक का शव