Search

धनबाद : तकनीकी खराबी के कारण आधार केंद्र ठप, लोगों के कामकाज अटके

Dhanbad : जिले के प्रधान डाकघर स्थित आधार केंद्र में पिछले चार दिनों से तकनीकी खराबी के कारण आधार कार्ड से जुड़े सुधार और अपडेट का काम पूरी तरह ठप पड़ा है. इससे आधार केंद्र पर आने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

 

दूर-दराज से आने वाले कई आवेदक अपने आधार में सुधार या नया अपडेट कराने के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन तकनीकी समस्या के चलते उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है.

 

जबकि आधार कार्ड आज हर सरकारी व निजी कामकाज में अनिवार्य हो चुका है. बैंक, स्कूल-कॉलेज नामांकन, पेंशन, पासपोर्ट, मोबाइल नंबर लिंकिंग और सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने तक. ऐसे में जिन लोगों के आधार कार्ड में त्रुटि है या अपडेट की जरूरत है उनका काम अधर में अटका हुआ है.

 

इस संबंध में सोमवार को केंद्र पर पहुंचे कई लोगों ने नाराजगी जताई और कहा कि उन्हें हर बार यही कहा जा रहा है कि जल्द काम शुरू होगा लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.

 

वहीं, प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर अरविंद कुमार ने बताया कि आधार केंद्र में आई तकनीकी खराबी के कारण काम बाधित हुआ है. तकनीकी टीम लगातार समस्या को दूर करने में लगी है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द खराबी ठीक कर ली जाएगी और आधार केंद्र पर सामान्य रूप से कामकाज शुरू हो जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp