एक्टर-स्क्रीनराइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर
दो अप्रैल को हुई थी हत्या
बताया जा रहा है कि मनोज की गिफ्तारी उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर की गई है. गौरतलब है कि दो अप्रैल को दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने बबलू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से ही मनोज की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर दबाब बनाया जा रहा था. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/jharkhand-news-bokaro-bike-collides-with-traffic-police-one-killed-three-injured/">बोकारो: बाइक ने ट्रैफिक पुलिस को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, तीन घायल
पुलिस कई लोगों से पूछताछ की है
घटना की जांच के लिए धनबाद एसएसपी के आदेश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया था. बबलू के बहनोई प्रभु सिंह द्वारा दो अपराधियो के खिलाफ कांड संख्या 81/22 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद पुलिस मनोज के 12 से ज्यादा समर्थकों को थाने में लाकर पूछताछ की थी. पुलिस ने मनोज के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. इसे भी पढ़ें - शेयर">https://lagatar.in/slow-start-of-the-stock-market-sensex-fell-410-points-hcl-tech-fell-1-76-percent/">शेयरबाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 410 अंक टूटा, एचसीएल टेक के शेयर 1.76 फीसदी लुढ़के
मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि पुलिस ने मनोज के जीजा और साला से पूछताछ की थी. दोनों ने मनोज के बंगाल में होने की बात कही थी. वहीं मनोज दूसरे नंबर से परिजनों से संपर्क कर रहा था. जिसके लोकेशन जांच करने के बाद पुलिस ने उसे नोएडा से गिरफ्तार किया. मनोज जामाडोबा से लखीसराय अपनी बहन के घर भाग गया था उसने वहां अपनी कार JH10 DJ 3772 छोड़ दी थी. जिसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-jharkhand-news-army-team-rescuing-tourists-trapped-in-deoghar-ropeway/">BIGBREAKING : देवघर रोपवे में फंसे पर्यटकों की रेस्क्यू करने में जुटी सेना [wpse_comments_template]

Leave a Comment