Dhanbad : धनबाद नगर निगम व यातायात विभाग की टीम ने सोमवार को शहर में सड़क किनारे अवैध दुकानों और गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. सिटी सेंटर से लेकर सिंफर गेट तक की गई इस कार्रवाई में फुटपाथ व सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. अधिकारियों ने जाम की बढ़ती समस्या और सड़क पर हो रही अव्यवस्था को देखते हुए अवैध पार्किंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग व बिना नियम के खड़े वाहनों की जांच की. इस दौरान कई वाहनों का चालान भी काया गया.
टीम ने फुटपाथ दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे सड़क पर दुकान न लगाएं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अभियान के दौरान नगर निगम के अधिकारी अनिल कुमार ने सिंफर गेट के समीप सब्जी विक्रेताओं को अपनी दुकानें पीछे हटाकर लगाने का आदेश दिया. ताकि वहां जाम की स्थिति न बने और क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे. उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी करने वालों पर जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment