Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है.
यह प्रकाशन झारखंड उच्च न्यायालय, रांची के आदेश के अनुपालन में किया गया है, जिसमें आयोग को फाइनल रिजल्ट प्रकाशित करने और राज्य सरकार को सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया था.
आयोग ने विभिन्न पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. साथ ही, कुछ अभ्यर्थियों का परिणाम SIT की अंतिम जांच के अधीन रखा गया है, जिसके भविष्य के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
JSSC ने यह भी स्पष्ट किया है कि संपूर्ण श्रेणीवार चयन सूची, अंक विवरण और सभी पदों के अंकपत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर देख सकते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment