Search

धनबादः सदर अस्पताल परिसर के जर्जर क्वार्टरों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू

Dhanbad : धनबाद के सदर अस्पताल परिसर स्थित पुराने और जर्जर क्वार्टरों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. विभाग ने इन आवासों को खतरनाक घोषित करते हुए तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इससे पहले रहवासियों को नोटिस जारी कर जल्द क्वार्टर खाली करने का निर्देश दिया गया था. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इन भवनों की स्थिति अत्यंत जर्जर है और कभी भी ढह सकते हैं. जिससे जानमाल को भारी नुकसान हो सकता है.विभाग ने सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए भवनों को तत्काल गिराने का निर्णय लिया है.

परिसर में अस्थायी रूप से रह रहे आकाश कुमार ने कहा कि यहां रहने वाले अधिकतर लोग सफाई कर्मचारी हैं, जो वर्षों से इन क्वार्टरों में निवास कर रहे हैं. अब अचानक नोटिस देकर आवास खाली करने को कहा जा रहा है. हमारे पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. उन्होंने विभाग से पुनर्वास के साथ कुछ समय देने का आग्रह किया है. वहीं, मंजू देवी ने बताया कि उन्हें विभाग ने क्वार्टर आवंटित किया था ,फिर भी नोटिस दे दिया गया. उन्होंने जल्द किसी अन्य सुरक्षित क्वार्टर में शिफ्ट करने की मांग की है.

निवर्तमान पार्षद अंकेश राज ने रहवासियों की मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि प्रशासन को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए .ताकि किसी को परेशानी न हो. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजकुमार सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा कई बार चेतावनी देने के बावजूद कुछ लोग जर्जर क्वार्टरों में रह रहे थे. अब विभाग कोई जोखिम नहीं ले सकता. क्योंकि सुरक्षा सर्वोपरि है .इसलिए भवनों को ध्वस्त किया जाना आवश्यक हो गया है.

Follow us on WhatsApp