Dhanbad : धनबाद में नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. झामुमो ने मेयर पद के लिए अपने समर्थित उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. झामुमो जिला अध्यक्ष लखी सोरेन ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में डॉ. नीलम मिश्रा को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया. पार्टी नेताओं ने स्पष्ट किया कि भले ही नगर निकाय चुनाव दलगत आधार पर नहीं लड़ा जाएगा, लेकिन झामुमो का पूर्ण समर्थन डॉ. नीलम मिश्रा को मिलेगा. महानगर इकाई की अनुशंसा व पार्टी आलाकमान के निर्देश पर उन्हें चुनाव मैदान में उतारा गया है.
डॉ. नीलम मिश्रा धनबाद की जानी-मानी सामाजिक हस्ती हैं. वे शहर के प्रसिद्ध तिवारी होटल के संस्थापक कंठी तिवारी की पुत्री हैं. उनके पति निजी विद्यालय में शिक्षक हैं. डॉ. नीलम मिश्रा का जन्म और पालन-पोषण धनबाद में ही हुआ है, जिसके चलते उनका शहर की जनता से गहरा और भावनात्मक जुड़ाव रहा है.
प्रेसवार्ता में डॉ. नीलम मिश्रा ने धनबाद की जनता से आशीर्वाद और समर्थन की अपील की. कहा कि यदि उन्हें अवसर मिला तो वे शहर के सर्वांगीण विकास, स्वच्छता में सुधार, बुनियादी सुविधाओं के विस्तार व जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को अपनी प्राथमिकता बनाएंगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment