Ranchi : राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रांची स्थित पशुपालन निदेशालय में भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीक भी मौजूद रहे.
समीक्षा के दौरान मंत्री ने भूमि संरक्षण विभाग द्वारा संचालित तालाबों के जीर्णोद्धार एवं गहरीकरण, परकोलेशन टैंक निर्माण, डीप बोरिंग योजना, पंप सेट वितरण, मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना तथा छोटे कृषि यंत्र वितरण योजना की विस्तृत समीक्षा की.
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 से संबंधित योजनाओं के लंबित बकाया भुगतान को शीघ्र निपटाने का निर्देश दिया.
साथ ही उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में आवंटित योजनाओं को गति देने और निर्धारित समय सीमा के भीतर धरातल पर उतारने पर विशेष जोर दिया. समीक्षा बैठक में राज्य भर के जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment