Search

हजारीबाग विस्फोट: रांची से बम निरोधक दस्ता व फॉरेंसिक टीम पहुंची, 20 घंटे बाद उठाया गया शव

Hazaribagh : हजारीबाग शहर के हबीबी नगर में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत से पुलिस प्रशासन सकते में है. घटना के 20 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद शव को घटनास्थल से उठाया गया. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. तीसरा शव पहले से ही पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया था. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने बाद भी उस क्षेत्र की जांच की गयी. जहां शव पड़े थे वहां से भी कुछ सैंपल लिए गए हैं.

 

जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम पति-पत्नी को साफ सफाई करने के दौरान झाड़ी से बंद डिब्बा मिला था. डिब्बे को खोलने के लिए छोटी बाउंड्री के ऊपर रखकर पति ने कुल्हाड़ी से मारा, पत्नी पास में खड़ी होकर देख रही थी, जबकि एक अन्य महिला बगल में खड़ी थी. कुल्हाड़ी के प्रहार के साथ ही जोरदार थमाका हुआ. पति व पास खड़ी दूसरी महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि उसकी पत्नी की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई. डिब्बे में बंद विस्फोटक सामग्री एक से डेढ़ किलो बताई जा रही है.

 

पुलिस के वरीय पदाधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. बुधवार रात भर पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रही. गुरुवार की सुबह जगुआर का बम निरोधक दस्ता BTO2 घटनास्थल पर पहुंचा और जांच-पड़ताल की. वहीं, रांची से फॉरेंसिक टीम भी पहुंचकर जांच की. हजारीबाग को सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ने बताया हर बिंदु पर जांच की जा रही है. जांच टीम यह पता लगा रही है कि किस रासायनिक पदार्थ का उपयोग विस्फोटक बनाने के लिए किया गया है. इस दौरान पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरा में ले लिया गया है. पुलिस ने विस्फोट के मूल कारण का खुलासा नहीं किया है. उम्मीद की जा रही है कि NIA की टीम भी आ सकती है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp