Ranchi : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कहा कि मधुपुर लालगढ़ धोबी टोला में 14 जनवरी को अपने पुराने काली मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा था.
छोटा सा काली मंदिर था जिसका कल ढलाई किया गया और ढलाई के उपरांत खिचड़ी भोग बना था. इसी बीच पूरे मोहल्ले के सैकड़ों की संख्या में लोग आकर मारपीट और पथराव करने लगे. प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. एफआईआर तक दर्ज नहीं हुए हैं. लोग दहशत में हैं विशेषकर संथाल परगणा में अल्पसंख्यक मंत्री आतंक के पर्याय बन गए हैं.
ऐसा लगता है कि राज्य में कानून व्यवस्था नहीं बल्कि शरीयत कानून ही हावी है. भाजपा राज्य की किसी भी नागरिक के साथ अन्याय अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी. प्रशासन ने अगर सख्त कार्रवाई नहीं की तो भाजपा पूरे प्रदेश में आंदोलन को बाध्य होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment