Manipur : खुमान लम्पक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मणिपुर में 14 से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता (एसजीएफआई) के अंडर–19 बालक एवं बालिका वर्ग में झारखंड के खिलाड़ियों ने दूसरे दिन भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता के आज खेले गए मुकाबलों में झारखंड के तीरंदाजों ने एक रजत पदक और दो कांस्य पदक अपने नाम किए.
मिक्स्ड टीम इंडियन राउंड (40 मीटर) स्पर्धा में प्रिया महली और घनश्याम जमुड़ा की जोड़ी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया. वहीं, बालक वर्ग की इंडियन राउंड टीम स्पर्धा (40 मीटर) में घनश्याम जमुड़ा, योगेंद्र हेस्सा, सनी हेंब्रम और नितेश मार्डी की टीम ने शानदार तालमेल दिखाते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.
इसी क्रम में बालिका वर्ग इंडियन राउंड टीम स्पर्धा (40 मीटर) में प्रिया महली, लवली कुमारी, संतोषी राय और सुचिता उरांव की टीम ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अर्जित किया.
झारखंड की तीरंदाजी टीम इस राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के नेतृत्व में भाग ले रही है. टीम के साथ गए कोच एवं मैनेजर रोहित कुमार, गंगाधर, ललिता लुगुन, प्रवीण बजराई तथा एचओडी सुशील कच्छप के निरंतर मार्गदर्शन का सकारात्मक प्रभाव खिलाड़ियों के प्रदर्शन में स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है.
इस उपलब्धि पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जो राज्य में स्कूली तीरंदाजी खेल के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासकीय पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग एवं राज्य खेल कोषांग के सभी सदस्यों ने पदक विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment