Dhanbad : चाईबासा सदर अस्पताल में ब्लड बैंक की लापरवाही से पांच बच्चों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने की घटना के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है.

इसी कड़ी में उपायुक्त आदित्य रंजन मंगलवार को शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) के ब्लड सेंटर पहुंचे और वहां की व्यवस्था का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, अस्पताल अधीक्षक, ब्लड सेंटर इंचार्ज व अन्य चिकित्सक मौजूद थे.
उपायुक्त ने ब्लड सेंटर की कार्यप्रणाली, सैंपल जांच प्रक्रिया, ब्लड स्टोरेज की व्यवस्था और रिकॉर्ड सिस्टम का विस्तार से जायजा लिया. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद धनबाद ब्लड बैंक संतोषजनक कार्य कर रहा है.
हालांकि कुछ उपकरण पुराने हो चुके हैं जिन्हें अपडेट करने की आवश्यकता है. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को सभी पुराने उपकरणों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने यह भी कहा कि जिले के सभी ब्लड बैंक, ब्लड डोनेशन कैंप और ब्लड स्टोरेज यूनिट की समीक्षा की जाएगी. समीक्षा के दौरान जहां भी कमियां पाई जाएंगी उन्हें राज्य और जिला स्तर से प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा.



Leave a Comment