Search

रांची में मिली फेंकी हुई नकली कफ सिरप, स्वास्थ्य मंत्री ने मंगाई रिपोर्ट

Ranchi: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नकली और एक्सपायरी दवाइयों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा अभियान शुरू किया है. रांची और आसपास के इलाकों में नकली कफ सिरप फेंके जाने की सूचना मिलते ही उन्होंने त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया.


मंत्री डॉ अंसारी ने कहा कि किसी भी अस्पताल या मेडिकल दुकान में यदि नकली, एक्सपायरी या कोडयुक्त कफ सिरप पाई गई, तो दोषियों का जीना दुश्वार कर दिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दुकानों को तुरंत सील किया जाएगा.

 

Uploaded Image

 

सोमवार की देर रात कुछ दवा माफियाओं ने नकली दवाइयों और कफ सिरप को भूमिगत रूप से फेंकने की कोशिश की गयी थी. स्थानीय लोगों ने इस संदिग्ध गतिविधि की सूचना स्वास्थ्य मंत्री को दी. मंत्री ने तुरंत जांच का आदेश देते हुए संबंधित पदाधिकारियों को मौके पर भेजा और मामले की पूरी जानकारी मांगी.

 

डॉ अंसारी ने निर्देश दिया है कि यह पता लगाया जाए कि यह कफ सिरप किस कंपनी की है, इसे यहां किसने फेंका और यह बाजार में कैसे पहुंची. उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.

 

स्वास्थ्य मंत्री ने सभी मेडिकल दुकानदारों को चेतावनी दी है कि राज्य में नकली और नशे की कफ सिरप की बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों को जेल भेजा जाएगा.

 

डॉ अंसारी ने कहा कि यह केवल कानून का मामला नहीं बल्कि जनता के जीवन और स्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर अपराध है. सरकार इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp