Search

धनबादः अधिवक्ता बटेश्वर झा का निधन, कोर्ट परिसर में शोक की लहर

Dhanbad : धनबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता बटेश्वर झा का निधन हो गया. उनके निधन की खबर से शनिवार को कोर्ट परिसर में शोक की लहर दौड़ गई. अधिवक्ताओं और न्यायिक कार्य से जुड़े लोगों ने उनके निधन को न्यायिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया. दिवंगत अधिवक्ता के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए धनबाद बार एसोसिएशन के मुख्य द्वार पर लाया गया, जहां बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं, न्यायिक पदाधिकारियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

 इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी समेत कई न्यायिक पदाधिकारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव व सैकड़ों अधिवक्ताओं ने दो मिनट मौन रखकर दिवंगत बटेश्वर झा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उनके अंतिम संस्कार में भी बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया. बार एसोसिएशन की ओर से जारी शोक संदेश में कहा गया है कि अधिवक्ता बटेश्वर झा एक सरल, विनम्र व न्यायप्रिय व्यक्तित्व थे, उन्होंने सदैव सत्य व न्याय के पक्ष में मजबूती से आवाज़ उठाई. उनके निधन से अधिवक्ता समाज ने एक अनुभवी मार्गदर्शक और सजग प्रहरी को खो दिया है.

Follow us on WhatsApp