Ranchi : झारखंड कैडर की आइपीएस ऑफिसर का पारंपरिक अंदाज लोगों को खूब भा रहा है. लोग इसे प्रेरणादायक संदेश भी मान रहे हैं. इसकी वजह यह भी है कि आइपीएस का पारंपरिक रीति रिवाजों से गहरा लगाव भी है. इसे संजो कर रखने की कोशिश भी की है.
हम बात कर रहे हैं पलामू की एसपी रीष्मा रमेश्न का. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है. उन्होंने अपने आवासीय परिसर में पारंपरिक रीति रिवाज से धन रोपनी की. लोकगीत गाकर, पूजा-अर्चना कर धान रोपने की परंपरा निभाई और खुद खेत में उतरकर रोपाई की. मॉनसून के साथ जिले में धान रोपाई का कार्य जोरों पर है. ऐसे में एसपी का यह कदम न सिर्फ कृषि और संस्कृति से जुड़ाव का प्रतीक है, बल्कि एक प्रेरणादायक सामाजिक संदेश भी देता है.