Lagatar desk : टेलीविजन इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां बनीं, जिन्होंने सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल ज़िंदगी में भी लोगों का दिल जीत लिया. इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री इतनी शानदार थी कि फैंस को लगने लगा था कि ये सितारे असल जिंदगी में भी हमेशा साथ रहेंगे. लेकिन बीते कुछ महीनों में कई ऐसे रिश्ते टूटे हैं, जिनकी खबरों ने फैंस को चौंका दिया. आइए नज़र डालते हैं उन टीवी कपल्स पर, जिन्होंने एक-दूसरे से दूरी बना ली और सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया.
शिवांगी जोशी और कुशल टंडन
टीवी शो ‘बरसातें’ में साथ नजर आए शिवांगी जोशी और कुशल टंडन की केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन ही नहीं, ऑफस्क्रीन भी चर्चा में रही. दोनों ने कभी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया, लेकिन सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए पोस्ट और कमेंट्स उनके नजदीकियों की ओर इशारा करते थे. हाल ही में कुशल टंडन ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि उनका और शिवांगी का 5 महीने पहले ब्रेकअप हो चुका है. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से भी अनफॉलो कर दिया.
सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान
‘इमली’ सीरियल से मशहूर हुई सुंबुल तौकीर और फहमान खान की जोड़ी ने दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. फैंस दोनों को रियल लाइफ कपल के तौर पर भी देखने की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन ‘बिग बॉस’ के बाद दोनों के बीच कुछ मनमुटाव हो गया. फहमान ने एक इंटरव्यू में माना कि अब उनके रिश्ते में पहले जैसी बात नहीं रही. हालांकि दोनों अब भी एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं, लेकिन फैंस को यह दूरी खटकने लगी है.
प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता
‘उडारियां’ और ‘बिग बॉस 16’ के दौरान प्रियंका और अंकित की नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. फैंस को लगने लगा था कि जल्द ही यह जोड़ी अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर देगी. लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को नाम नहीं दिया. हाल ही में जब दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो किया, तो फैंस को बड़ा झटका लगा.
जन्नत जुबैर और फैजल शेख
जन्नत और फैजल सोशल मीडिया के सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक रहे हैं. कई म्यूजिक वीडियो और रील्स में साथ नजर आने वाली इस जोड़ी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हालांकि जन्नत ने हमेशा कहा कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. लेकिन हाल ही में जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो किया, तो ब्रेकअप की अफवाहें तेज हो गईं.
हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़
ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ये जोड़ी दर्शकों की फेवरेट बन चुकी थी. हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ की ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग को फैंस ने बेहद पसंद किया, और उनके रियल लाइफ में भी करीबी होने की चर्चा रही. लेकिन अब खबर है कि दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बना ली है और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर चुके हैं.हर्षद, शिवांगी जोशी के साथ ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में नजर आ रहे हैं, वहीं प्रणाली ‘कुमकुम भाग्य’ में दिखाई दे रही हैं.