Dhanbad : धनबाद के असर्फी अस्पताल में इलाजरत घायल मरीज दिलीप मंडल की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ भी की. परिसर में करीब सात घंटे तक अफरातफरी की स्थिति रही. वाकया रविवार का है. अस्पताल में घायल मरीज सिंदरी बस्ती का रहने वाला था. हंगामे की सूचना पर धनबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अंत में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सरायढेला, बैंकमोड़, बरवाअड्डा थाना व पुलिस लाइन से जवानों को अस्पताल भेजा गया. काफी मान-मनौवल के बाद अस्पताल प्रबंधन व मृतक के परिजनों के बीच समझौता हुआ, समझौता वार्ता में इलाज का तीन लाख रुपये का बिल माफ करने, परिजनों द्वारा पूर्व में जमा कराये गये डेढ़ लाख रुपये वापस लौटाने व मृतक के अंतिम संस्कार के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा 50 हजार रुपये देने पर सहमति. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. झारखंड">https://lagatar.in/rajya-sabha-mps-of-jharkhand-have-spent-rs-56-crore-the-account-of-the-expenditure-of-two-mps-has-not-been-opened-yet/">झारखंड
के राज्यसभा सांसदों खर्च कर चुके हैं 56 करोड़, दो सांसदों के खर्च का खाता अब तक नहीं खुला हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
यह भी पढ़ें : 
धनबाद : मरीज की मौत के बाद परिजनों का असर्फी अस्पताल में हंगामा
