Dhanbad : जिस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं, उस पर जनता को सफाई देने की क्या जरूरत. झारखंड के 80 विधायकों में अगर बाघमारा के विधायक पर कार्यकर्ताओ के लिए हक की लड़ाई के मामले में मुकदमे दर्ज हो रहे हैं तो उन्हें अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिलना चाहिए. कल तक जो कहता था मजदूर का बेटा हूं, मजदूर के भाई हैं, आज वह हजारों करोड़ का मालिक है. उक्त बातें बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा ने 24 फरवरी गुरुवार को धनबाद के कतरास स्थित अपने आवास में एक प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो द्वारा उन्हें साजिशकर्ता बताए जाने का जबाब देते हुए कहा कि बाघमारा विधायक भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने वालों को टारगेट करते हैं. उन्होंने कहा कि किसके घर कौन अपराधी आता है, इसकी सीबीआई, सीआईडी, इंटेलिजेंस और स्थानीय पुलिस से 1 महीने के सीसीटीवी फुटेज की जांच करा ली जाए. दोनों के सीसीटीवी फुटेज को प्रकाशित कर दिया जाए, इसके बाद जनता फैसला कर लेगी. उन्होंने कहा कि विधायक ढुल्लू महतो पर वर्दी फाड़ने व हथियार छीनने के मामले में राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए. उन्होंने राम मंदिर की जमीन के मामले में कहा कि वह गांव के लोगो ने मंदिर के लिए दान में दी है. विधायक के किसी परिवार की मंदिर में जमीन नहीं है. उन्होंने कहा कि विधायक अपनी चमड़ी बचाने के लिए झूठा प्रोपेगंडा अपनाते हैं. श्री झा ने कहा कि वह हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-minor-held-hostage-for-theft-of-womans-purse/">धनबाद
: महिला के पर्स की चोरी के आरोप में नाबालिग को बनाया बंधक [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-minor-held-hostage-for-theft-of-womans-purse/">
धनबाद : जिसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे, उनके बारे में सफाई देने की क्या जरूरत : विजय झा

Leave a Comment