Search

धनबादः DRM कार्यालय समक्ष एआईजीसी का प्रदर्शन, ट्रेन मैनेजरों ने दिया धरना

Dhanbad : अखिल भारतीय गार्ड्स परिषद (एआईजीसी) के बैनर तले बुधवार को धनबाद डीआरएम कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. इसमें सैकड़ों ट्रेन मैनेजरों व गार्ड्स ने भाग लिया. अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व लोको पायलट अजय कुमार पाठक कर रहे थे.


उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों की उपेक्षा अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लंबे समय से वेतन विसंगति, भत्तों में बढ़ोतरी और पदोन्नति संबंधी मांगें लंबित हैं, जिन पर शीघ्र कार्रवाई की जानी चाहिए. प्रदर्शन के दौरान मंच से परिषद की 9 सूत्री प्रमुख मांगें दोहराई गईं.

 

मांगों में 8वें वेतन आयोग (सीपीसी) का तत्काल गठन करने, ट्रेन मैनेजरों के लिए न्यायसंगत वेतन स्तर तय करने, 1 जनवरी 2024 से रनिंग भत्ते में 25% की वृद्धि, ट्रेन मैनेजरों को एमएसीपी का लाभ देने, स्टेशन सेक्शन में वाहनों की सुरक्षा से संबंधित रेलवे बोर्ड के जेपीओ को रद्द करने, रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली, रेलवे बोर्ड के सेफ्टी निदेशालय की शक्तियों की बहाली, केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियमों की वैधता रद्द करने, भत्ते पर आयकर छूट की सीमा बढ़ाने की मांग शामिल है. एआईजीसी ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र सकारात्मक पहल नहीं की गई, तो आंदोलन तेज किया जाएगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp