Dhanbad : धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के बाघमारा के चिटाही स्थित आवास के सामने बुधवार को बोकारो के विस्थापितों ने धरना दिया. यह धरना बोकरो विस्थापित अप्रेंटिस संघ के बैनर तले दिया गया. विस्थापितों ने सांसद व बोकारो स्टील प्रबंधन पर समझौते के बाद वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने सांसद तत्काल मुआवजा व नियोजन दिलाने की मांग की.
धरना पर बैठे विस्थापितों ने बताया कि पिछले अप्रैल में बीएसएल मुख्य द्वार पर अप्रेंटिस अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान सीआईएसएफ के लाठीचार्ज में प्रेम प्रसाद महतो नामक अभ्यर्थी की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना के बाद सांसद ढुल्लू महतो के नेतृत्व में बीएसएल प्रबंधन और प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई थी, जिसमें मृतक आश्रित को नियोजन और मुआवजा देने पर सहमति बनी थी. साथ ही 1500 विस्थापितों को चरणबद्ध रोजगार देने का भी आश्वासन दिया गया था.
विस्थापितों का आरोप है कि करीब 7 महीने बाद भी बीएसएल प्रबंधन ने न तो समझौते का पालन किया और न ही आश्रित परिवार को कोई राहत दी. उन्होंने कहा कि कई बार बीएसएल प्रबंधन और अप्रेंटिस प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई. हर बार आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. जब तक मृतक के आश्रित को मुआवजा और नियोजन नहीं दिया जाएगा और 1500 विस्थापितों को रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक सांसद आवास के सामने से वे नहीं हटेंगे. धरना को देखते हुए सांसद आवास के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment