Dhanbad : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) धनबाद मंडल ने अपनी लंबित और न्यायसंगत मांगों को लेकर शुक्रवार को डीआरएम कार्यालय परिसर में एक दिवसीय शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के अंत में एसोसिएशन प्रतिनिधियों ने रेलवे प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा.प्रदर्शन में लोको पायलट और सहायक लोको पायलटों की बड़ी संख्या में भागीदारी देखी गई. प्रदर्शनकारी काम के अत्यधिक दबाव, असमान ड्यूटी शेड्यूल और अधिकारों के उल्लंघन को लेकर नाराज़ दिखे.
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें
प्रत्येक लॉबी के लिए स्थायी क्रू बीट निर्धारित किया जाए
मुख्यालय बायपास कर ड्यूटी कराने की प्रथा पर रोक लगे
36 घंटे के भीतर मुख्यालय वापसी की गारंटी दी जाए
ALP से 18–20 घंटे की अमानवीय ड्यूटी बंद की जाए
छुट्टियों में हो रही मनमानी कटौती पर रोक लगे.
CMS सिस्टम के जरिए ड्यूटी समय में हो रहे हेरफेर पर तत्काल कार्रवाई हो
P&C टाइम की गैरकानूनी कटौती और OT भुगतान में हो रही देरी पर सुधार हो
रेलवे सुरक्षा पर भी असर डाल रही है यह लापरवाही
AILRSA के पदाधिकारियों ने बताया कि इन मुद्दों को पहले भी कई बार रेलवे प्रशासन के समक्ष उठाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है. इससे रनिंग स्टाफ मानसिक तनाव में है, जो रेलवे सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद गंभीर मामला है.
1 अगस्त को भूख हड़ताल की चेतावनी
AILRSA ज़ोनल महासचिव कॉमरेड ए.के. राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा हमारा आंदोलन पूरी तरह लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण है. हमारी सभी मांगें न्यायोचित हैं और रेलवे प्रशासन को इन्हें गंभीरता से लेना चाहिए.उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो 1 अगस्त को धनबाद मंडल की सभी लॉबियों में रनिंग स्टाफ 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठेंगे
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment