Dhanbad : छात्रवृत्ति मिलने में लगातार हो रही देरी से धनबाद के विद्यार्थियों में राज्य सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर आजसू छात्र संघ ने मांलगवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री चमरा लिंडा का पुतला दहन किया. यह विरोध प्रदर्शन संघ के प्रदेश महासचिव विशाल महतो के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए.
जिलाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि SC/ST/OBC वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति मिलने में हो रही देरी से छात्रों में निराशा है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार न केवल छात्रों की समस्याओं से बेखबर है, बल्कि गरीब छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. छात्र नेता विक्की कुमार ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण हजारों छात्र किताबें खरीदने, परीक्षा फॉर्म भरने और पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ हैं. संघ यह मांग करता है कि सरकार तुरंत छात्रवृत्ति भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ करे. मौके पर राजवर्धन सिंह, आदर्श पासवान, रौनक राज, विनेश वर्मा, मलय रवानी, विजय महतो, बंटी हरि, सुमित कुमार, कारण कुमार समेत कई छात्र उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment