जेईटी परीक्षा पूर्ण हुए बिना पीएचडी नामांकन शुरू करने पर छात्रों में आक्रोश
Dhanbad : धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में बुधवार को आजसू छात्र संघ ने पीएचडी नामांकन के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों ने जेईटी (झारखंड एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा पूर्ण हुए बिना पीएचडी में नामांकन प्रक्रिया शुरू किए जाने के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला बनाकर शवयात्रा निकाली. चार अर्थियां सजाकर अधिकारियों की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली और मुर्दाबाद के नारे लगाए.
शवयात्रा व नारेबाजी के चलते कुछ देर तक विश्वविद्यालय परिसर का माहौल तनावपूर्ण रहा. बाद में पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे आजसू छात्र नेता विशाल महतो ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन सोची-समझी साजिश के तहत झारखंड के छात्रों को पीएचडी नामांकन से वंचित कर रहा है. जब तक राज्य सरकार की जेईटी परीक्षा पूरी नहीं हो जाती, तब तक विश्वविद्यालय को पीएचडी में नामांकन प्रक्रिया रोकनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले कई छात्र-छात्राएं जेईटी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन परीक्षा पूर्ण हुए बिना एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई जो छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है.
उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन सिर्फ अपने हित में काम कर रहा है. यहां कार्यरत दर्जनों कर्मचारियों के परिजन पीएचडी में दाखिला ले चुके हैं, जबकि गरीब और मेधावी छात्र अवसर से वंचित रह जाते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक जेईटी परीक्षा पूरी नहीं हो जाती तब तक आजसू छात्र संघ बीबीएमकेयू में पीएचडी एडमिशन नहीं होने देगा. आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment