Dhanbad : धनबाद के केंदुआडीह में गैस रिसाव का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. गैस रिसाव नियंत्रित नहीं हो पाने पर आजसू पार्टी ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की शाम मशाल जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया और बीसीसीएल की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए.
आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि गैस रिसाव की इतनी गंभीर घटना के बाद भी बीसीसीएल ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. सिर्फ केंदुआडीह ही नहीं, बल्कि धनबाद के कई क्षेत्रों में भी इसी तरह की स्थितियां वर्षों से बनी हुई हैं. बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही उजागर हो गई है. उन्होंने डीजीएमएस पर भी निशाना साधा. कहा कि कोयला उत्खनन का मानक डीजीएमएस तय करता है. यदि केंदुआडीह में यह भयावह स्थिति बनी है तो डीजीएमएस ने पहले रोकथाम के उपाय क्यों नहीं किए.
मंटू महतो ने हाई कोर्ट से स्वतः संज्ञान लेने की अपील करते हुए इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक गैस रिसाव पूरी तरह से बंद नहीं होता और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाती आंदोलन जारी रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment