Dhanbad : अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ देश भर में 28-29 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल पर रहेगा. इसी क्रम में धनबाद डाक कर्मचारी संघ ने 26 मार्च को मुख्य डाकघर में प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के सचिव रविरंजन सिंह ने डाक कर्मचारियों से एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने फ्रेंचाइजी आउटलेट बंद करने, डाक मित्र योजना वापस लेने की मांग की. आउटसोर्स भर्ती बंद करने, शत-प्रतिशत अनुकंपा नियुक्ति सुनिश्चित करने की भी मांग की. यह भी पढ़ें : आठ">https://lagatar.in/dhanbad-eight-hundred-policemen-will-choose-their-president/">आठ
सौ पुलिसकर्मी चुनेंगे अपना अध्यक्ष [wpse_comments_template]
धनबाद: अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ 28-29 मार्च को हड़ताल पर

Leave a Comment