Dhanbad : सरायढेला थाना क्षेत्र के कोराडी कोला कुसमा में सोमवार को महिला से छेड़खानी का विरोध करना उसके परिवार को महंगा पड़ गया. आरोप है कि महिला के चचेरे ससुर ने महिला के साथ छेड़खानी की.
लेकिन जब उसके परिवार वाले ने इसका विरोध किया तो चाचा ससुर ने सभी पर कुल्हाड़ी और डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सभी घायलों को इलाज के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (SNMMCH )अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के संबंध में पीड़िता पिंकी देवी ने मीडिया को बताया कि जितिया पर्व के तीसरे दिन वह नहाकर पारन करने जा रही थी, तभी उनके चचेरे ससुर अंकुर मंडल ने गलत इरादे से उसे पीछे से पकड़ लिया.
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो अंकुर मंडल ने अपनी पत्नी सविता मंडल और बेटे अनूप मंडल के साथ मिलकर उनको, उनके पति कार्तिक मंडल, ससुर हारु मंडल और बेटे शुभम मंडल पर जानलेवा हमला किया.
इस हमले में पीड़िता के पति की पीठ और जांघ में गंभीर चोट आई है. वहीं ससुर के सिर पर चोट लगी है. बताया कि इस हमले में उन्हें और उनके बेटे को भी गंभीर चोटें आई हैं . पीड़िता ने पुलिस ने निष्पक्ष जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग
पीड़ित पिंकी देवी ने यह भी आरोप लगाया है कि अंकुर मंडल 2016 से ही उन पर गलत नजर रख रहा था. कई बार इसकी शिकायत पुलिस को दी गई. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. फिलहाल पुलिस पीड़िता के बयान पर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. साथ ही घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment