Dhanbad : झारखंड में 108 एंबुलेंस के चालकों व कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल दो दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है. यह निर्णय बुधवार को धनबाद के सिविल सर्जन के साथ हुई वार्ता के बाद लिया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एक अगस्त को धनबाद दौरे को ध्यान में रखते हुए हड़ताल स्थगित की गई है. यह हड़ताल भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के बैनर तले की जा रही थी, जिसमें राज्यभर के 2500 से अधिक एंबुलेंस कर्मी शामिल हैं. कर्मियों का आरोप है कि उन्हें छह महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. हड़ताल के चलते राज्य में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई थीं.
एंबुलेंस यूनियन के प्रतिनिधियों ने बताया कि बुधवार को सिविल सर्जन के साथ हुई वार्ता में प्रशासन ने उनकी मांगों को राज्य सरकार और संबंधित एजेंसी तक पहुंचाने का भरोसा दिया है. राष्ट्रपति की गरिमा को देखते हुए हड़ताल को दो दिनों के लिए अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है. यूनियन ने स्पष्ट किया है कि यदि इस अवधि में उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे पुनः हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment