Search

धनबादः एंबुलेंस कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च, राजभवन के समक्ष महाधरना 28 को

Dhanbad : झारखंड में आमजन के लिए आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेंस व्यवस्था पर संकट मंडराने लगा है. झारखंड प्रदेश एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर 28 जून को रांची स्थित राजभवन के समक्ष महाधरना देने का निर्णय लिया है. महाधरना से पहले संघ ने आंदोलन की शुरुआत चरणबद्ध तरीके से की है. इसी क्रम में गुरुवार को राज्य भर के सभी जिला मुख्यालयों में कैंडल मार्च निकाला गया. धनबाद में भी 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकालकर अपनी एकजुटता और आंदोलन के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई.

संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह ने बताया कि 108 एंबुलेंस सेवा में कार्यरत चालक व टेक्निशियन कठिन परिस्थितियों में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं.इसके बावजूद इन्हें न्यूनतम निर्धारित वेतन भी नहीं दिया जा रहा. वेतन में वर्षों से कोई वृद्धि नहीं हुई है. साथ ही ईपीएफ, ईएसआई और बीमा जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल रही रही हैं.इन सभी मुद्दों को लेकर 28 जून को रांची में राज्यव्यापी महाधरना का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राज्य के सभी 24 जिलों के 108 एंबुलेंस कर्मचारी शामिल होंगे. संघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर तत्काल सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो वे सेवा बहिष्कार जैसे कठोर कदम उठाने को बाध्य होंगे. जिससे राज्य भर की एंबुलेंस सेवा पूरी तरह से ठप हो सकती है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp