Dhanbad : धनबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार को ओवरहेड उपकरण (OHE) लाइन का सपोर्टिंग तार टूट जाने से हावड़ा रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ. इसका असर अमृतसर-सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस पर भी पड़ा जो करीब एक घंटे से अधिक तक स्टेशन पर रुकी रही.
जानकारी के अनुसार जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का निर्धारित समय दोपहर 11:37 बजे का था लेकिन यह ट्रेन एक घंटे की देरी से 1:09 बजे धनबाद पहुंची.
उसी दौरान धनबाद यार्ड के समीप फुट ओवरब्रिज के समीप ओएचई लाइन का सपोर्टिंग तार टूट गया जिससे ट्रेन को आगे नहीं बढ़ाया जा सका. मामले की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो ओएचई निरीक्षण यान मौके पर भेजी और युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया.
तकनीकी टीम ने तेजी से काम करते हुए लाइन को बहाल किया. हालांकि इस बीच अमृतसर-सियालदाह-जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन को 2:10 बजे डीजल इंजन की मदद से गंतव्य की ओर रवाना किया गया.
Leave a Comment