Dhanbad : झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगर निगम चुनाव को लेकर जारी नई आरक्षण रिपोर्ट पर विवाद खड़ा हो गया है. धनबाद नगर निगम के वार्ड 36 व 44 के नाराज संभावित प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने शुक्रवार को झरिया के बाटा मोड़ पर चुनाव आयोग का पुतला दहन किया. प्रदर्शनकारियों ने आयोग व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जारी नोटिफिकेशन को तत्काल वापस लेने की मांग की.
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे वार्ड 44 के संभावित पार्षद प्रत्याशी अरुण साव ने कहा कि सुनियोजित षड्यंत्र के तहत पूरे झारखंड में ओबीसी समाज को BC-1 व BC-2 में विभाजित कर दिया गया है. साव के अनुसार, स्थानीय प्रशासन से लेकर राज्य निर्वाचन आयोग तक अपनी आपत्तियां दर्ज कराई गईं, लेकिन अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं.
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार ने इन दो श्रेणियों में बांटकर हमारे बच्चों को कोई अतिरिक्त लाभ दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि झरिया के ये दो वार्ड विधानसभा और लोकसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इसे नजरअंदाज करना सरकार को भारी पड़ेगा.
वहीं, वार्ड 36 के संभावित प्रत्याशी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग की सर्वे रिपोर्ट जमीनी हकीकत से कोसों दूर है. वर्मा ने इसे फूट डालो और राज करो की नीति बताते हुए कहा कि यह कोई सामान्य त्रुटि नहीं बल्कि एक सोची-समझी प्लानिंग है.यदि सरकार और आयोग समय रहते इस नोटिफिकेशन को वापस नहीं लेते हैं, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment