Search

धनबाद : गोविंदपुर के त्रिदेव धाम मंदिर का वार्षिकोत्सव शुरू

Dhanbad : गोविंदपुर के वनकाली रोड स्थित त्रिदेव धाम मंदिर का दो दिवसीय प्रथम वार्षिकोत्सव शुक्रवार को शुरू हुआ. इस उपलक्ष्य में भजन मंडलियों ने 24 घंटे का अखंड संकीर्तन शुरू किया है. मुख्य यजमान संतोष सोनी व उनकी पत्नी संकल्प लिया. इसके बाद संकीर्तन शुरू हुआ. शनिवार को सुंदरकांड का सामूहिक पाठ, हवन, पूर्णाहुति तथा महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा. अनुष्ठान को को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष बाबूलाल सांवलिया, बैजनाथ राम, रामाशीष प्रसाद, सिंघेश्वर राय, विशुन मिस्त्री, शिव प्रसाद, सौरभ यादव, ज्योति सिंह, उज्ज्वल कुमार, गौतम कुमार, मुकेश यादव, परमानंद चौहान, डॉ. घनश्याम मिस्त्री, बिट्टू कुमार आदि सक्रिय हैं.

यह भी पढ़ें आरएसएस">https://lagatar.in/rsss-bardhaman-rally-on-16th-february-calcutta-high-court-gives-permission-mohan-bhagwat-will-attend/">आरएसएस

की बर्धमान रैली 16 फरवरी को, कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी इजाजत, मोहन भागवत होंगे शामिल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp