Search

धनबाद-आसपास : बाघमारा में मनाया गया आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन II समेत 2 खबरें

Katras : बाघमारा के सूर्य मंदिर में रविवार को आयुर्वेद के जानकार आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन मनाया गया. योग शिक्षिका चंद्रावती ने औषधीय पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला. पतंजलि योग समिति के प्रखंड प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि पेड़-पौधों के बिना मनुष्य के जीवन की कल्पना भी संभव नहीं है. पेड़-पौधों से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है. उन्होंने लोगों से अपने जीवन में कम से कम 10 पौधे जरूर लगाने की अपील की.

पुटकी में करंट लगने से किशोरी झुलसी

Putki : पुटकी 10 नम्बर खटाल के समीप रविवार की शाम स्थानीय निवासी बिट्ठल यादव की पुत्री निशा (16 वर्ष)  करंट लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गयी. घरवाले उसे बेहोशी की हालत में स्थानीय नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देख उसे धनबाद रेफर कर दिया. उसका इलाज धनबाद के अस्पताल में चल रहा है. परिजनों के अनुसार, निशा खूंटी में टंगे दूध की बाल्टी उतार रही थी, तभी वह बिजली के तार के संपर्क में आकर बेहोश हो गई. वह चार बहनों में सबसे छोटी है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-rs-50000-looted-from-shopkeeper-in-barwadda/">धनबाद

: बरवाअड्डा में दुकानदार से 50 हजार की लूट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp