Search

धनबादः अटलजी का सपना था झारखंड का निर्माण- अन्नपूर्णा देवी

भाजपाइयों ने मनाया अटल स्मृति दिवस


Dhanbad : धनबाद के जगजीवन नगर मैदान में मंगलवार को भाजपा की ओर से अटल स्मृति दिवस सह सुशासन दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पक्ष हो या विपक्ष हर कोई सम्मान और आदर के साथ याद करता है. उनका व्यक्तित्व एक ऐसी त्रिवेणी थी जिसमें राजनीतिक ईमानदारी, साहित्य की संवेदनशीलता और राष्ट्रवाद की भावना का अद्भुत संगम देखने को मिलता है. झारखंड अलग राज्य का निर्माण अटलजी का सपना था और उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए इसे पूरा किया.


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य स्मृति में आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य उनके विचारों, राष्ट्रसेवा और सुशासन के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाना है. अटलजी के नेतृत्व में भाजपा ने संगठनात्मक मजबूती हासिल की और आज यह पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है. अटलजी के संकल्पों को आगे बढ़ाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.


सम्मेलन के बाद मीडिया से बातचीत में अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य कर रही है. मुद्रा योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है. कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 5 हजार करोड़ रुपये के बजट से झारखंड सहित विभिन्न राज्यों में वर्किंग वुमन हॉस्टल निर्माण का निर्णय लिया है, जिस पर कार्य भी शुरू हो चुका है. झारखंड में ऐसे 7 वर्किंग वुमन हॉस्टल स्वीकृत किए गए हैं. समारोह में धनबाद विधायक राज सिन्हा सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp