Search

धनबाद : डाक विभाग की जागरूकता रैली, 10 दिसंबर को मेगा ड्राइव में 10 करोड़ प्रीमियम जुटाने का लक्ष्य

Dhanbad : पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) और ग्रामीण पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (RPLI) के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से धनबाद डाक विभाग की ओर से शुक्रवार को एक व्यापक जागरूकता रैली निकाली गई. रैली प्रधान डाकघर धनबाद से शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक, हनुमान मंदिर, पार्क मार्केट, तेलीपाड़ा, जिला परिषद मार्ग होते हुए पुनः प्रधान डाकघर परिसर में समाप्त हुई.

 

रैली के दौरान नागरिकों को डाक विभाग की कई प्रमुख योजनाओं और सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इसमें सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधाएं, स्पीड पोस्ट, पार्सल सेवा, आधार अपडेट सेवा जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं प्रमुख रहीं. कर्मचारियों ने लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में भी जागरूक किया.

 

10 दिसंबर को मेगा ड्राइव का होगा आयोजन

डाक विभाग द्वारा पहले चलाए गए पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस अभियान में धनबाद ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की थी. इस सफलता को आगे बढ़ाते हुए विभाग ने इस बार बड़े लक्ष्य का ऐलान किया है. वरिष्ठ डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने बताया कि 10 दिसंबर को विशेष मेगा ड्राइव आयोजित की जा रही है, जिसमें एक दिन में 10 करोड़ रुपये का प्रीमियम जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. उद्देश्य यह है कि देशभर में प्रधान डाकघर धनबाद अग्रणी भूमिका निभाए और अधिकतम लोगों तक जीवन बीमा की सुविधा पहुंच सके.

 

मेगा ड्राइव में जनता से सहयोग की अपील

उन्होंने कहा कि डाक विभाग अपनी सेवाओं का तेजी से विस्तार कर रहा है, लेकिन जानकारी के अभाव में कई लोग अभी भी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. इसी कारण विभाग समय-समय पर इस प्रकार की रैलियों और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है. रैली में डाक कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी और शहरवासियों की उत्सुकता देखते ही बन रही थी.विभाग आशा कर रहा है कि आगामी मेगा ड्राइव में भी जनता का सहयोग मिलेगा और जागरूकता से योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगा.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp