Search

धनबादः एड्स से बचाव के लिए निकाली जागरूकता रैली, लोगों से नियमित जांच कराने की अपील

Dhanbad : धनबाद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एड्स की रोकथाम और बचाव के लिए शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई. रैली धनबाद सीएससी कार्यालय से शुरू होकर सदर अस्पताल परिसर तक पहुंची. इस दौरान बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों, एनजीओ प्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां लेकर लोगों को एड्स से बचाव और सुरक्षित जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया.


  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि झारखंड सरकार की ओर से एड्स पीड़ितों की पहचान, उपचार और रोकथाम के लिए राज्यभर में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपनी नियमित जांच अवश्य कराएं. ताकि समय रहते बीमारी का पता चल सके और इलाज शुरू किया जा सके. उन्होंने कहा रैली के साथ-साथ डोर-टू-डोर कैम्पेनिंग भी चलाई जाएगी जिसके तहत लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया जाएगा और निःशुल्क जांच एवं परामर्श की सुविधा प्रदान की जाएगी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp