- काम में ढिलाई बरतने वाले कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई
Dhanbad : बलियापुर अंचल के नवनियुक्त अंचलाधिकारी मुरारी नायक पदभार संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. पदभार ग्रहण करने के दो दिन बाद मंगलवार को ही सीओ मुरारी नायक ने अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर सीओ ने कड़ी नाराजगी जताई. मुरारी नायक ने सभी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने की चेतावनी दी. साथ ही कहा कि काम में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बलियापुर सीओ ने अनुशासन, समयपालन और पारदर्शिता को प्राथमिकता बताते हुए जनता के कार्य में बाधा या अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं करने की बात कही. उन्होंने स्पष्ट किया कि तय समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं होने और काम में ढिलाई करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
मीडिया से बातचीत के दौरान सीओ नायक ने कहा कि अंचल क्षेत्र बिचौलियों का अड्डा बन गया है. इस वजह से ग्रामीणों को भ्रष्टाचार और अनावश्यक देरी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने इस बिचौलिया व्यवस्था को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखने और इसे पूरी तरह खत्म करने की बात कही.
सीओ ने कहा कि अब कोई भी कार्य बिचौलियों या अवैध माध्यम से नहीं होगा. उन्होंने आम जनता से अपील की कि वो किसी भी काम के लिए सीधे अंचल अधिकारी या अधिकृत कर्मियों से संपर्क करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment