Ranchi : रांची में चलने वाली सिटी बसों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. समय पर मरम्मत और रखरखाव न होने के कारण इन बसों से गाढ़ा काला धुआं निकलता है, जो न केवल वातावरण को प्रदूषित कर रहा है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन रहा है. बसों के अंदर की सीटें फटी और पुरानी हो चुकी हैं, जिससे यात्रियों को सफर के दौरान असुविधा होती है.
अक्सर देखा जाता है कि बस पूरी तरह भर जाने के बाद भी यात्री गेट पर लटककर यात्रा करते हैं. यह बेहद खतरनाक है और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसे में सिर्फ बस संचालकों को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं होगा, यात्रियों को भी समझदारी दिखाते हुए भीड़ होने पर अगली बस का इंतजार करना चाहिए.
बस स्टाफ का कहना है कि रोजाना करीब 3200 रुपये की कमाई होती है, जिससे बस मालिकों को अच्छा मुनाफा होता है. इसके बावजूद बसों की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जाता. कर्मचारियों का कहना है कि सिर्फ बस को सड़क पर उतारना ही काफी नहीं, बल्कि समय-समय पर उसकी मेन्टेनेंस भी जरूरी है, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो और किसी तरह का खतरा न बने.
लोगों का कहना है कि ये सिटी बसें शहर की जान हैं, जो रोजाना हजारों यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती हैं. अगर इनकी हालत में सुधार नहीं किया गया, तो आने वाले समय में यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, साथ ही शहर में प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक हो सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment