हत्याकांड में प्रिंस खान गिरोह की संलिप्तता उजागर
Dhanbad : धनबाद के असर्फी अस्पताल के समीप एक अक्टूबर 2024 को हुए चर्चित मोहम्मद शहाबुद्दीन सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य शूटर बमकर चौधरी उर्फ पंकज चौधरी और उसके सहयोगी दीपक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने शनिवार को धनबाद थाना में प्रेसवार्ता कर दी.
उन्होंने बताया कि इस मामले में उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी. शुक्रवार की शाम से शहर के कई इलाकों में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान बमकर चौधरी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पूछताछ में उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि हत्या में शामिल बाहरी राज्यों के शूटरों को धनबाद में ठहराने और सुरक्षित ठिकाने उपलब्ध कराने का काम दीपक वर्मा करता था. बमकर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने शनिवार की सुबह दीपक वर्मा के ठिकाने पर दबिश देकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दीपक ने स्वीकार किया कि वह प्रिंस खान गिरोह से जुड़ा है और बाहरी शूटरों के रहने-खाने की व्यवस्था करने के अलावा स्थानीय व्यापारियों से वसूली गई लेवी को गिरोह तक पहुंचाता है.
जांच में यह भी सामने आया कि बमकर चौधरी पहले भी हत्या सहित कई गंभीर अपराधों में आरोपी रह चुका है. वहीं, दीपक वर्मा के पुराने अपराधिक कनेक्शन की पड़ताल जारी है. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य फरार अपराधियों की तलाश तेजी से कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment