Search

धनबाद : आंदोलन के बाद कोलियरी के 159 कर्मियों के स्थानांतरण पर रोक

Madhuban : बीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्रीय प्रबंधन ने खरखरी कोलियरी में कार्यरत 159 कर्मियों का स्थानांतरण स्थगित कर दिया है. प्रबंधन ने इससे संबंधित आदेश गुरुवार को जारी कर दिया है. इसकी खुशी में खरखरी कोलियरी परिसर में संयुकत मोर्चा के नेतृत्व में कर्मियों का जुटान हुआ. मोर्चा के नेताओं ने इसे मजदूरों की जीत बताई. मालूम हो कि खरखरी कोलियरी के 159 कर्मियों का स्थानांतरण महेशपुर कोलियरी में कर दिया था. प्रबंधन ने उन्हें 8 अगस्त तक महेशपुर में योगदान देने का आदेश दिया था. योगदान नहीं देने पर उन्हें विरमित करने का आदेश भी जारी किया था. इसके बाद से संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सभी कर्मी लगातार आंदोलनरत थे. आंदोलन को देखते हुए प्रबंधन को झुकना पड़ा और विरमित करने का निर्णय स्थगित करना पड़ा. इस बाबत खरखरी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी ने पत्र जारी कर दिया है. बीसीकेयू के केंद्रीय उपाध्यक्ष शेख रहीम ने कहा कि यह मजदूरों की जीत है. इसके लिए उन्होंने मोर्चा के केंद्रीय नेताओं के प्रति आभार जताया. साथ ही एमडीओ के खिलाफ आगे भी आंदोलन चलाने की घोषणा की. मौके पर मजदूर नेता रंधीर ठाकुर, विशाल सिंह, विनोद सिंह, मंतोष तिवारी, चन्दन चावड़ा,सुशील सिंह, शिलानाथ सिंह आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : बांग्लादेशी">https://lagatar.in/tribal-youth-are-in-the-grip-of-drug-addiction-due-to-bangladeshi-infiltrators-babulal-marandi/">बांग्लादेशी

घुसपैठिए के कारण आदिवासी युवा नशाखोरी की चपेट में – बाबूलाल मरांडी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp