Barora (Dhanbad) : बरोरा थाना क्षेत्र के बरोरा चेक पोस्ट निवासी बीसीसीएल कर्मी महेंद्र नोनिया (52 वर्ष) ने शुक्रवार की अहले सुबह अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह बरोरा क्षेत्र की एएमपी कोलियरी के बेनीडीह भूमिगत खदान के बारूद विभाग में कार्यरत था. उसकी पत्नी उर्मिला देवी ने कहा कि पति की कुछ महीनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. झांसे में आकर उन्होंने कंपनी से लोन लेकर किसी को पैसा दिया था. लेकिन वह पैसा लौटा नहीं रहा था, जिसके कारण वे बहुत परेशान थे. एक माह से ड्यूटी भी नहीं जा रहे थे. शुक्रवार की सुबह उर्मिला देवी सहित परिवार के अन्य सदस्य जब सो कर उठे तो महेंद्र नोनिया को पंखे से झूलता पाया. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए और महेंद्र नोनिया को फंदे से उतारा. उसकी मौत हो चुकी थी. बरोरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : किसानों का दमन छोड वादा पूरा करे केंद्र सरकार- पूरन महतो