Dhanbad : बीसीसीएल मुनिडीह कोल वाशरी में कार्यरत कर्मचारी राजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कंपनी गेट के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद CISF व पुलिस के जवानों ने तत्काल उसे पकड़कर आग लगाने से रोक लिया और हिरासत में ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार, पदनाम के अनुरूप कार्य से वंचित करने पर BCCL कर्मी राजेंद्र सिंह पहले से बताए समय पर आत्मदाह करने पहुंचा. वहां पहले से तैनात मुनिडीह पुलिस व CISF की टीम ने उसे हिरासत मे ले लिया.
राजेंद्र सिंह ने BCCL प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन मनमाना रवैया अपनाए हुए है. उसे पदनाम के अनुरूप कार्य से वंचित किया जा रहा है. वह वर्ष 1998 से मुनिडीह कोल वाशरी के स्टोर विभाग में कार्यरत है. इधर, बीसीसीएल प्रबंधन ने कर्मचारी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
प्रबंधन की ओर से कहा गया कि राजेंद्र सिंह मानसिक तनाव में रहता है और अक्सर अन्य कर्मियों से विवाद व गाली-गलौज करता है. उससे पदनाम के अनुरूप ही काम लिया जा रहा है. पूरे मामले की सूचना कोयला भवन मुख्यालय को दे दी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस ने कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment