Baghmara : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-huge-irregularities-in-jharia-water-supply-scheme-stop-them-soon-pn-singh/">(Dhanbad)
जिले के महुदा बाजार स्थित श्री राणीसती मंदिर में दो दिवसीय भादो अमावस्या महोत्सव 26 अगस्त को शुरू हुआ. सुबह में मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा नकाली गई. शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों महिला, पुरुष व बच्चे दादी के जयकारा लगाते हुए चल रहे थे. मुख्य कलश पदुगोड़ा पंचायत के मुखिया महेश कुमार पटवारी के बड़े भाई गोपाल प्रसाद अग्रवाल अपनी पत्नी कविता देवी के साथ लिए हुए थे. शोभायात्रा महुदा बाजार का भ्रमण कर मंदिर लौट आई. शाम में दादी मां की विधिवत पूजा होगी और 56 भोग लगाया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-danger-of-spreading-dengue-due-to-the-outbreak-of-mosquitoes-in-the-rain-fogging-did-not-start/">धनबाद
: बरसात में मच्छरों के प्रकोप से डेंगू फैलने का खतरा, नहीं शुरू हुई फॉगिंग [wpse_comments_template]
धनबाद : राणीसती मंदिर में भादो अमावस्या महोत्सव, गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा

Leave a Comment