Maithon : निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने गुरुवार को अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना व ओपी प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की. दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा को लेकर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि निरसा अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गा पूजा के दौरान विशेष गश्तीदल व बाइक गश्तीदल के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी. बैंकों के आसपास विशेष चौकसी बरती जाएगी. भीड़-भाड़ वाले स्थानों व बाजारों में पुलिस गश्ती बढ़ाई जाएगी. ताकि शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण महौल में पूजा संपन्न कराया जा सके.
एसडीपीओ ने बताया कि पूजा के दौरान डीजे व अश्लील गाना बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. कहा कि बैठक में चोरी, डकैती, लूट सहित अन्य लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के साथ-साथ दुर्गा पूजा व काली पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष चर्चा हुई.
यह भी पढ़ें : हेमंत सोरेन को 5 साल का हिसाब और जवाब दोनों देना होगाः बाबूलाल