Dhanbad : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के NH-19 पर सोमवार की सुबह बीएसएस पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 15 वर्षीय छात्र अब्दुल मदीन अंसारी व उसका रिश्तेदार घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए SNMMCH पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने छात्र अब्दुल मदीन अंसारी को मृत घोषित कर दिया. उसके रिश्तेदार (मौसा) का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत छात्र गोविंदपुर के फकीरडीह का रहने वाला था. वह सुबह में अपने मौसा के साथ बाइक से राजगंज से धनबाद कोर्ट जा रहा था. तभी बीएसएस पेट्रोल पंप के समीप पिकअप ने बाइक को पीछे से धक्का मार दिया, जिसमें दोनों बाइक सड़क पर गिर गए. अब्दुल मदीन अंसारी 7वीं कक्षा का छात्र था. घटना की सूचना पाकर परिजन SNMMCH पहुंचे. उनकी चीख-पुकार से वहां का माहौल गमगीन हो गया. यह भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/greenery-prevailed-in-the-stock-market-sensex-jumped-by-800-points-investors-got-rs-3-lakh-crore/">शेयर
बाजार में हरियाली छायी, Sensex 800 अंक उछला, निवेशकों की झोली में आये 3 लाख करोड़

धनबाद : बरवाअड्डा में पिकअप वैन के धक्के से बाइक सवार छात्र की मौत, एक अन्य घायल
